Thursday, 29 August 2013

तन्हा सफर

मेरा सफर तन्हा सही पर मेरा सफर है...
मंजिल दूर सही उस पर मेरी नजर है...

हर संघर्ष एक चुनौती पर जूझना अब आदत है...
चलने दो मुझे तन्हा ये मेरा सफर है ...

वक्त वक्त की बात है माना अभी ये मेरे साथ नहीं ...
निराशा का दामन भी तो अब तक थामा नहीं...

एक कदम आगे पर पीछे भागती मुश्किले हैं...
तन्हा ही सही पर ये तो मेरा सफर है...

No comments:

Post a Comment